सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
भगवान श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या नगरी में रामलला के भव्यतम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देश भर में धूमधाम से उत्सव मनाया गया। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ कस्बें में शनिवार रात को मंदिरों को सजाया गया और भजन कीर्तन, सत्संग, सुदंरकांड के आयोजन संपन्न हुए। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि अयोध्या मंदिर में श्रीरामलला विराजमान के एक वर्ष पूर्ण होने पर परिषद के आह्वान श्रीडूंगरगढ़ में सभी मंदिरों में सजावट कर दीपोत्सव के रूप में मनाया मातृशक्ति ने भजनों के आयोजन संपन्न करने में भागीदारी निभाई। विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया सभी मंदिरों में सजावट की गई दोपहर को 3 से 5 बजे तक मातृ शक्ति द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई व एक ही समय सायं 6:15 पर सभी मंदिरों में महाआरती की गई उस के पश्चात सुंदरकांड के पाठ पुरूषों व मातृ शक्ति के द्वारा किया गया भगवान को भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया प्रखण्ड मंत्री दीपक सेठिया ने बताया की विश्व हिंदू परिषद व मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी श्रीराम मंदिर में महाआरती में शामिल हुए। उस के पश्चात कस्बें के विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए विश्व हिंदू परिषद से प्रखण्ड गोरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार,प्रखण्ड प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह प्रखण्ड उपाध्यक्ष अशोक नाई,मातृ शक्ति से मीनू,सुमन मीनाक्षी,मायाजी व दुर्गावाहिनी से प्रेक्षा पुगलिया राममंदिर की महाआरती में शामिल हुए।
बिग्गा बास गणेश मंदिर में हुए अनेक आयोजन सजाया मन्दिर को।
श्री गणेश मंदिर में राम दरबार में अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभु श्री राम दरबार का भव्य श्रृंगार किया और राधिका मंडली व मंदिर के आस पास की औरतों और शिव मंदिर में रामजी के बाल अवतार का बालिकाओं ने श्रृंगार किया लवली,विजयलक्ष्मी,आरती,प्रिया लीला,खुशी सक्रिय रही। रात को बड़ी सँख्या में भक्तों ने सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया।