पंजाब की फगवाड़ा पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता, तीन दोषीओ क़ो भारी असले औऱ स्विफ्ट गाड़ी समेत किया गिरफ्तार
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा/ पंजाब
पंजाब के जिला कपूरथला की फगवाड़ा पुलिस की टीम श्रीमती रुपिन्दर कौर भट्टी पी पी एस पुलिस कप्तान फगवाड़ा, श्री जसप्रीत सिंह पी पी एस उप पुलिस कप्तान फगवाड़ा की अगवाई में एस आई बिश्मन सिंह इंचार्ज सी आई ए स्टॉफ फगवाड़ा की टीम की ओर से नाकाबँधी क़े दौरान तीन दोषियों को 7 पिस्टल और जिंदा कारतूस क़े इलावा स्विफ्ट गाड़ी समेत गिरफ्तार किया ,जिसमें 5 पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, एक देसी कट्टा शामिल है, बरामद की गयी एक स्विफ्ट गाड़ी जिसका नंबर पी बी 08 डी बी 0797 है, इन तीनों दोषीओ के खिलाफ पहले से ही काफी मुकदमे दर्ज है, इन तीनों दोषियों को मानजोग अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जिसमें पूछताश के दौरान इनसे और भी अहम् खुलासे होने की संभावना है, इन तीनो दोषिओ में से दो ज़िला फिरोजपुर औऱ एक दोषी ज़िला जालंधर देहाती से सम्बंधित है, जिनमे से एक दोषी की उम्र 26 साल औऱ बाकी दो दोषीओ की उम्र 23 साल है, यह सारी जानकारी श्रीमती वतसला गुप्ता आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान कपूरथला ज़ी ने प्रेस वार्ता कर सांझी की