बड़ी खबर
कोंच जालौन
रिपोर्टर– ओमानाराय।
० महिला ने नहीं बनाए संबंध तो पति को मार डाला ०
(शराब पिलाई फिर सिर में मारा हथौड़ा)
उरई। 6 दिन पहले एक युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी मृतक के ही गांव का रहने वाला है, जो मृतक की पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था, मगर महिला के विरोध करने पर उसे पाने की जिद में उसने उसके पति की सिर में हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।फुलैला ग्राम का रहने वाला आदित्य कुमार (25)पुत्र मुन्नीलाल अपनी बीमार मां को देखने के लिए 29 फरवरी की दोपहर 2 बजे बाइक से ताऊ के घर उरई कोतवाली के ग्राम भुआ आया हुआ था, जब रात को घर नही आया तो घर बालो ने पुलिस को सूचना दी और कोंच पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा














Leave a Reply