पूर्व सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ कोर्ट ने निकाला गिरफ्तारी वॉरंट
भाजपा नेता अमिताभ जैन और उनके भाई पर किया था हमला
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट
टीकमगढ़ | टीकमगढ़ के बहुचर्चित हमले मामले में कोर्ट की कार्यवाही से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने आरोपीगण के विरुद्ध गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 21/4/24 को भाजपा नेता अमिताभ जैन और उनके भाई पर आरोपियों ने उस समय जानलेवा हमला किया था जब वे अपने व्यावसायिक कार्य से नगर के बाहर जा रहे थे।
जिसकी रिपोर्ट पुलिस देहात टीकमगढ़ के द्वारा दर्ज की गई थी और विवेचना के बाद न्यायालय में चार्जशीट पेश की थी। जिसमें दिनांक 24/12/24 को जिला न्यायालय टीकमगढ़ के द्वारा आजमानती धारा का इज़ाफ़ा किया था और प्रकरण को सत्र न्यायालय के लिए उपार्पित किया था साथ ही साथ आरोपीगणों को दिनांक 8/1/25 को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे। लेकिन आरोपीगणों के द्वारा न्यायालय के उक्त आदेश को नहीं माना जिसकी वजह से अपार सत्र न्यायालय द्वारा उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण राज्य बनाम अभय यादव एवं अन्य में पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ गिन्नी यादव, उसका पुत्र अभय यादव, भतीजा रमन यादव एवं कान्हा यादव आरोपी है।
गौर करने बाली बात यह है कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर मामले पंजीबद्ध किये गए और सोच का विषय तो ये है कि इस प्रकार के आरोपी को किसका राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। भाजपा नेता अमिताभ जैन ने बताया कि हमें न्यायालय की कार्यवाही पर पूरा भरोसा है और हमारे अधिवक्ताओं जेपी एसोसिएट्स के अधिवक्ता अविरल जैन और आशुतोष पस्तोर के द्वारा उक्त मामले को बहुत ही गंभीरता के साथ न्यायालय के समक्ष रखा है जिस कारण हमें आज न्याय मिला है। अधिवक्ता अविरल जैन ने बताया कि इस प्रकार के आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण मिलना बहुत ही गंभीर है और यह संकेत देता है कि उक्त अपराध में कुछ और लोग भी तो शामिल नहीं है। अधिवक्ता आशुतोष पस्तोर ने बताया कि हम अपने पक्षकार के हित के संरक्षण के लिए न्यायिक जांच की मांग करने के पहलू को भी देखेंगे और किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट