पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ — न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा नववर्ष 2025 में सेवा प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है। जानकारी देते संस्था के वाइस चेयरमैन विशाल महाजन और संयुक्त सचिव डॉ सुरविंदर सिंह बाठ ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा हर वर्ष की शुरुआत बाबा बर्फानी मंदिर और गुरूद्वारा श्री बारठ साहिब में नतमस्तक होकर राशन सामग्री की सेवा से की जाती है। उन्होंने बताया कि नववर्ष के पहले सप्ताह में सेवा के दो प्रोजेक्ट्स किए गए हैं । उन्होंने सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।