संवाददाता राहुल वर्मा
10लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बरुआसागर( झांसी) थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। युवक हाईवे पुल के नीचे ग्राम बनगुवाँ के पास अवैध शराब का धंधा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अमित पुत्र धनीराम 25वर्ष निवासी ग्राम बनगुवाँ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक हाईवे पुल के नीचे में लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने निर्देश पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई। अमित पुत्र घनीराम के पास से10 लीटर कच्ची शराब के पाउच बरामद किए गए । अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया
















Leave a Reply