रिर्पोट_मुहम्मद अशफ़ाक
न्यूज लखीमपुर खीरी
थाना नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत बिलोचापुर के पास इनोवा कार,डी सी एम व टेंक्कर की टक्कर,
फैसल खा निवासी अमेठी का भतीजा यूसुफ खा की मौके पर मौत। तीन लोगो घायल। मुन्ना अपने परिवार के साथ लखीमपुर से कर रहे थे वापसी। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी श्रृद्धा सिंह सिकंदराबाद चौकी प्रभारी आशीष सेहरावत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। और काफी मशक्कत के बाद खुलवा पाया जाम।