Advertisement

शिव सक्ति भवन के वार्षिक महोत्सव एवं नये वर्ष के उपलक्ष्य मे ब्रह्मा भोजन का आयोजन

शिव सक्ति भवन के वार्षिक महोत्सव एवं नये वर्ष के उपलक्ष्य मे ब्रह्मा भोजन का आयोजन

संवाददाता राहुल वर्मा


बरुआसागर (झांसी )प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा शिव शक्ति भवन के तेरह वे वार्षिक उत्सव को एवं पुराने वर्ष को विदाई दे नये वर्ष की बधाई दे नये वर्ष मे नवीनता कर श्रेष्ठ पुरुषार्थ का लिया संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रानीपुर केन्द्र प्रभारी बी के चित्रा दीदी जी ने कहा कि पुराने वर्ष मे जो गलतियां की उनसे शिक्षा ले नये वर्ष मे विशेष पुरुषार्थ कर जीवन को श्रेष्ठ बनाना है। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे से अच्छे विचार करने है सकरात्मक सोचना है। ना दुःख देना है ना दुख लेना है। सुख देना है और सुख लेना है। इसी बीच गुरस् राय केंद्र प्रभारी बी के कविता दीदी ने कहा। कि जनवरी मास तपस्या मास रूप मे मनाया जाता है हमारे आदि पिता प्रजा पिता ब्रह्मा बाबा ने हमेशा श्रेष्ठ पुरुषार्थ का लक्ष्य रखा और उन्होंने संपूर्णता को प्राप्त किया। उन्होंने तीन वर्दानी बोल कहे निराकारी, निर्विकारी, निरंकारी भव अर्थात सदा आत्मिक भाव मे रहना आत्मा बन आत्मा को देखना और व्यसन बुराईयों के मुक्त रहना

 

। सदा विनर्म रहना कभी अपनी विशेषताओं का अंहकार नही करना तो आप सदा आगे से आगे बड़ते रहेगे। इसी बीच बरुआ सागर केंद्र प्रभारी बी के उमा दीदी जी ने कहा क्षमा मांग लो और क्षमा कर दो जीवन को जी भर के जिये लेकिन किसी के लिए मन मे कुछ भी व्यर्थ भरके ना जिये क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है ढोने के लिए नही। जिंदगी हँसने के लिए है रोने के लिए नहीं । अंत मे जे पी नायक स्कूल संचालिका संगीता अग्रवाल, श्रीमती सुशीला कुशवाह नगर पालिका अध्यक्ष, ब्रह्मा कुमारी बहनों एवम सभी भाई बहनो द्वारा केक कटिंग कर भवन का वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया एवं ब्रह्मा भोजन किया गया। कार्यक्रम मे बी के रचना दीदी, बी के पूजा दीदी बी के आरती दीदी,बी के मोहनी दीदी,बी के प्रिंसि दीदी,पत्रकार पवन जैन, आनंद मोदी, महेश अग्रवाल अमर सिंह कुशवाह, विजय दुबे, राधा रमन नौगरैया जी,मलखान प्रधान, हेमंत राय, बंधू साहू, ,लक्ष्मी प्रसाद,राजनारायण भाई, विवेक भाई, पप्पी साहू,हरनारायण साहू, सत्यप्रकाश राय,हरनारायण साहू, संजीव हयारण,धर्मेंद्र साहू, विवेक भाई,प्रकाश साहू,मदनसाहु, राजकुमार साहू,नीतू बहन, किरण साहू,मंजू अग्रवाल,शीला, रामकली राय,मीरा साहू, कलावती राय, संगीता अग्रवाल, रेखा साहू, सरोज बिरथरे,सुनीता, उषा नायक, रत्ना साहू,देवकी राय,जमुना राय,सुनीता सेन, रत्ना साहू
सहित नगर के सेकड़ों की संख्या में सम्मानित,भाई बहने उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!