गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश
“फल व्यापारी पर हुआ जानलेवा हमला, विरोध में बिरसिंहपुर बाजार की दुकानें बंद”हमलावरों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
सेमरीबाजार (सुलतानपुर)। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर बाजार में सोमवार रात जीप सवार बदमाशों ने फल व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल व्यापारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हमले के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने बिरसिंहपुर बाजार बंद रखा। इधर, पुलिस हमलावरों का सुराग नहीं लगा सकी है।
बिरसिंहपुर कस्बा निवासी जगन्नाथ कनौजिया (48) बिरसिंहपुर बाजार में फल का व्यवसाय करते हैं। वह बिरसिंहपुर के उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। घरवालों के मुताबिक, सोमवार रात जब जगन्नाथ दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी रास्ते में जीप से आए हमलावरों ने उन्हें रोका। इसके बाद हॉकी और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।
गंभीर चोट लगने से जगन्नाथ बेहोश होकर गिर पड़े। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले।
घायल जगन्नाथ का प्राथमिक उपचार बिरसिंहपुर अस्पताल में कराया। हालत में सुधार न होने पर पहले उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से लखनऊ ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। व्यापारी के भाई अमरनाथ ने बताया कि अध्यक्ष होने के कारण जगन्नाथ को प्रताड़ित किया जाता है। इसके चलते उनकी कुछ लोगों से रंजिश भी चल रही थी।