@ बदायूं
{ थाना बिनावर क्षेत्र में अबैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ महिलाओं ने उठाया आंदोलन }

थाना बिनावर ,के ग्राम पंचायत व्योर के मझरा शकूरपुर की महिलाओं ने जिला अधिकारी को एप्लीकेशन देकर गांव में हो रही है अवैध रूप से शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की गुहार लगाई जिसमें जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर महिलाओं ने गांव में शराब देखकर रहता हूं के नाम उजागर कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की महिलाओं ने चंद चुनिंदा ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत पत्र देखकर जिलाधिकारी को अवगत कराया के इन लोगों के द्वारा शराब को तोड़ना तथा चोरी छुपे बिनावर से संबंधित ठेके आदि से शराब ले जाकर बेचकर गांव में अराजकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है जिससे गांव की महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा आदि का माहौल बना रहता है। नन्ही देवी पत्नी रविंदर,ममता पत्नी मुनेंद्र,चंद्रावती पत्नी वीरपाल,सीमा पत्नी राजू,रविंद्र पुत्र बृजपाल,रामपाल पुत्र बेणीराम,जोगेंद्र पुत्र सुरेंद्र,राम सिंह पुत्र डोरीलाल तथा अन्य लोगों ने जिलाधिकारी बदायूं के के समक्ष प्रार्थना पत्र द्वारा शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्टर – सत्यम मिश्र , बदायूं

















Leave a Reply