सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव महिला के साथ बदमितिजी कि घटना सामने आई है। गांव की एक विवाहिता ने
गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वह अपने पीहर आई हुई थी और पड़ोस में ही एक घर में खाना खाने गई थी। और जब वह खाना खाकर वापस लौट रही थी तभी गांव के ही एक युवक द्वारा उसके साथ बदतमीजी की और लज्जाभंग करने का प्रयास किया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके द्वारा हल्ला मचाने पर उसका भाई दौड़कर मौके पर आया तो उसके साथ भी दो अन्य लोगों सहित तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की जिससे उसको भी चोट आई है। पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।