सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===============================*
*1* किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद, बस-ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित; खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू
*2* 2025 में 16.47 करोड़ टन के नए शिखर पर पहुंचेगा अनाज उत्पादन, कृषि क्षेत्र में मजबूत सुधार के संकेत
*3* जनवरी में UP-MP समेत 7 राज्यों में भाजपा अध्यक्ष बदलेंगे, नया राष्ट्रीय अध्यक्ष फरवरी तक, 15 जनवरी तक 50% राज्यों में संगठन चुनाव
*4* अमेरिका के बाद कतर के लिए आज रवाना होंगे जयशंकर, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात
*5* सोनिया गांधी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार में नहीं गईं, एक भी प्रतिमा नहीं बनी; भाई मनोहर का आरोप
*6* ट्रेन यात्रा होगी अब और भी सुरक्षित, प्रमुख मार्गों पर ‘कवच 4.0’ लगाने की तैयारी में रेलवे
*7* मनमोहन सिंह, रतन टाटा और श्याम बेनेगल समेत कई दिग्गजों ने 2024 में दुनिया को कहा अलविदा
*8* भाजपा ने पूछा-क्या खड़गे परिवार पर संविधान लागू नहीं होता, कर्नाटक का कॉन्ट्रैक्टर सुसाइड केस, BJP ने प्रियांक का इस्तीफा मांगा; CBI जांच की मांग
*9* भाजपा बोली-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं, ऑपरेशन लोटस के आरोप पर हरदीप पुरी ने कहा- जेल की खातिरदारी से मानसिक संतुलन बिगड़ा
*10* मुंबई की काम्या ने अंटार्कटिका की माउंट विंसेंट फतह की, सातों महाद्वीप की ऊंची चोटियां फतेह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला माउंटेनियर
*11* देश में चल रहीं 136 वंदे भारत ट्रेन, अकेले 2024 में 62 ट्रेन शुरू हुईं; 3210 किमी का ट्रैक इलेक्ट्रिक हुआ
*12* भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- रोहित-राहुल के बाद कोहली आउट, मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा, लंच तक स्कोर 33/3; 340 रन चेज कर रही है टीम इंडिया
*13* हिमाचल में बर्फीला तूफान, अटल टनल बंद, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 24 घंटे बाद उड़ाने शुरू; भोपाल में ठंड का 58 साल का रिकॉर्ड टूटा
*14* टाटा-ग्रुप पांच साल में 5-लाख नई जॉब्स क्रिएट करेगा, टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने दी जानकारी, सात से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू
*15* पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का 100 साल की उम्र में निधन
*==============================*