हर्षल रावल
सिरोही/राज.
जोधपुर मंडल के यात्रियों के लिए 1 जनवरी से ट्रेनों का नया समय सारणी
________
जोधपुर। जोधपुर रेल प्रशासन ने 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों का नया समय सारणी निर्धारित किया है। इस नए समय सारणी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की 35 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन होगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक जनवरी से लागू की जा रही नई समय सारणी के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमें जोधपुर मंडल की 35 ट्रेनें सम्मिलित हैं। नई समय सारणी के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलने, गुजरने व आगमन करने वाली 12 भगत की कोठी से, 5 मेड़ता रोड से, 12 बाड़मेर से और 05 जैसलमेर से चलने वाली एक ट्रेन के संचालन समय में 1 जनवरी से परिवर्तन प्रभावी होगा।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय सारणी के अनुसार ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेलयात्रियों से यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www. trainenquiry.com एवं NTES ऐप से ट्रेन का समय जांचने के अनुरोध किया है।
जोधपुर:-
ट्रेन संख्या (14887) ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 1 जनवरी से दोपहर 03:45 बजे आगमन कर 04:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (22474) बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस प्रातः 05.15 बजे आगमन कर 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (22476) कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस सुबह 05.15 बजे आगमन कर 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14707) लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस दोपहर 12:40 बजे आगमन कर 12:55 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14802) इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस शाम 07:30 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (15624) कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस रात्रि 09:00 बजे आगमन करने लगेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या (22737) सिकन्द्राबाद-हिसार एक्सप्रेस प्रातः 07:45 बजे आगमन व 08:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14853/63/65) वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस शाम 06:15 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (14661) बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 04:00 बजे आगमन कर 04:15 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14087) दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस रात्रि 08:00 बजे आगमन कर 08:15 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने लगेगी।
भगत की कोठी:-
ट्रेन संख्या (04840) बाड़मेर-भगत की कोठी डेमो प्रातः 08:20 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (04839) भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो सायं 05:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14802) इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस सायं 06:58 बजे आगमन व 7 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14893) भगत की कोठी-पालनपुर एक्सप्रेस सायं 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14896) बाड़मेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दोपहर 03:20 बजे आगमन करने लगेगी।
मेड़ता रोड:-
ट्रेन संख्या (04852) रतनगढ़-मेड़ता रोड रात्रि 10:00 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (14887) बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस दोपहर 02:00 बजे आगमन व 02:05 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (20476) मिरज-बीकानेर एक्सप्रेस सायं 05:00 बजे आगमन व 05:05 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (22464) बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रात्रि 09:05 बजे आगमन व 09:10 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14853/63/65) वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस सायं 04:00 बजे आगमन व 04:05 बजे प्रस्थान करने लगेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या (22474) बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस सुबह 06:45 बजे आगमन व 06:50 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (22476) कोयंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस प्रातः 06:45 बजे आगमन व 06:50 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (20487) बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस रात्रि 02:18 बजे आगमन व 02:23 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14087) दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस सायं 05:40 बजे आगमन व 05:45 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन (14661) बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 05:32 बजे मेड़ता रोड स्टेशन पर आगमन कर 05:37 बजे जम्मूतवी के लिए प्रस्थान करने लगेगी।
बाड़मेर:-
ट्रेन संख्या (14806) बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस रात्रि 09:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (04840) बाड़मेर-भगत की कोठी डेमो सुबह 03:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या (14662) बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 04:00 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (04839) भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो रात्रि 10:20 बजे आगमन करेगी।
ट्रेन संख्या (14896) बाड़मेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस सुबह 10:00 बजे चलने लगेगी।
जैसलमेर:-
ट्रेन संख्या (14087) दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 1 जनवरी 2025 से जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 04:00 के स्थान पर रात्रि 02:30 बजे आगमन करने लगेगी।