विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️✍️ कोरर नगर में 30 दिसंबर को ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बंद का आह्वान, चक्का जाम में भाग लेने का संकल्प
भानुप्रतापपुर कोरर, छत्तीसगढ़: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के आह्वान पर 30 दिसंबर 2024 को कोरर नगर में व्यापारियों से निवेदन करते हुए नगर बंद की अपील की गई है। यह बंद ओबीसी आरक्षण में कटौती के खिलाफ और बस्तर संभाग में निवासरत ओबीसी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जाएगा। कोरर परिक्षेत्र के अध्यक्ष दयालु यादव, ग्राम अध्यक्ष रामेश्वर जैन और महासचिव अशोक यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर संभाग के ओबीसी समाज के आरक्षण में कटौती की है, जो समाज के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को भारतीय संविधान के तहत आरक्षण का अधिकार है, जो जनसंख्या के अनुपात में मिलना चाहिए। लेकिन वर्तमान सरकार ने बस्तर में ओबीसी आरक्षण को कम या शून्य कर दिया है, जिससे समाज के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। अब ओबीसी समाज ने अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया है और इसके लिए 30 दिसंबर को कांकेर जिला मुख्यालय के माकड़ी ढाबा चौक में आयोजित चक्का जाम में हर घर, गांव, और ब्लॉक से ओबीसी भाई-बहन, माता-पिता, युवक-युवतियां और सभी जातियों के सामाजिक अध्यक्ष शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
कोरर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ओबीसी समाज से 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे कोरर बस स्टैंड पर एकत्रित होने की अपील की गई है। वहां से सभी एकजुट होकर रैली की शक्ल में धरना स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
इस मौके पर व्यापारी प्रकोष्ठ कोरर को ज्ञापन देने के लिए परिक्षेत्र अध्यक्ष दयालु यादव, जिला महासचिव अशोक यादव, जिला उपाध्यक्ष अरविंद जैन, मैनिष योगी टेम्पा, दिनेश जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अकरम कुरैशी, गणेश सोनी, घनश्याम कौशिक, परिक्षेत्र सचिव हरीराम साहू सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
यह आंदोलन ओबीसी समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष की नई शुरुआत है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।