कठेरिया समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार कठेरिया जी के द्वारा चलाया जा रहा समाज जोड़ो अभियान
आज दिनांक 28 दिसंबर को कठेरिया समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार कठेरिया जी के द्वारा चलाया जा रहा समाज जोड़ो अभियान के अंतर्गत तहसील महसी की ब्लॉक महसी के ग्राम पंचायत चहलारी मे कठेरिया समाज की बैठक की गई बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष अरुण कुमार कठेरिया कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कठेरिया
जिला एडिटर मुकेश कुमार कठेरिया
रवि कुमार कठेरिया
उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कठेरिया
उपाध्यक्ष धर्मवीर कठेरिया
एवं समाज के तमाम लोगों पर स्थित रहे
#अगर_कठेरिया (धानुक_)समाज_की_प्रगति_की_इच्छा_हो_तो_इतना_जरुर_करो
1- जवान और जरुरतमंद कठेरिया युवाओं को नौकरी लगाने में मददगार बनो.
2-कठेरिया (धानुक )युवाओं को व्यापार-धंधे में आगे बढ़ने में मदद करो.
3-हर प्रकार की खरीददारी कठेरिया (धानुक) समाज की दुकान से करने का प्रयाश करो.
4-कोई भी उद्योग-धंधे में काम पे आदमी रखने हो तो कठेरिया आदमी रखो.
5-कहीं भी आंतरिक झगडा होता हो तो वो रोको और एकता का महत्त्व समझाओ.
6-कहीं पर भी कठेरिया समाज के आदमी का शोषण होता हो तो उसे रोकने का पुर्ण प्रयास करो.
7-राजनीति में कठेरिया समाज का भला सोचने वाले सामाजिक नेता को आगे बढ़ाने का ।
प्रेम नारायण शुक्ला मिहींपुरवा बहराइच (पत्रकार)