सीएचसी में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ ने किया निरीक्षण
कमी देखे नाराज सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह को लगाई कड़ी फटकार
महराजगंज : जनपद के निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते, दो नवजात शिशुओं और उसकी मां की मौत हो गई।
यह मामला तब सामने आया जब प्रसूता और उसके जुड़वा बच्चों की प्रसव के दौरान केवल नर्स मौजूद थी। प्रसव कक्ष में कोई अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध नहीं था।
आपको बताते चलें की बरोहिया निवासिनी आरती देवी गर्भावस्था में अपने मायके, रुद्रौली गांव आई हुई थी।
महिला को जब लेबर पेन हुआ तो एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में मंगलवार की रात करीब 8 बजे ले जाया गया।
बताया जा रहा है की महिला के पेट में जुड़वा बच्चे थे प्रसव के दौरान एक शिशु होने के बाद महिला को झटका आया और तत्काल उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने सीएचसी अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि – प्रसव के दौरान महिला डाक्टर बाहर घूम रही थीं और मेरी बेटी की जान चली गई।
अगर समय से डाक्टरों ने इलाज किया होता तो बेटी सहित दोनों बच्चे बच जाते।
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने गर्भवती महिला के इलाज में काफी लापरवाही बरती। जिसके चलते गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ जुड़वा शिशुओं की मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री कांत शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और, निचलौल सीएचसी अधीक्षक डॉ.डी.एन. सिंह को कड़ी फटकार लगाई।
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गईं। सीएमओ ने अधीक्षक को सुधार के सख्त निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज