महाकुंभ और स्नान पर्व को लेकर, महराजगंज पुलिस हुई सतर्क, एस.पी. ने दिए सख्त निर्देश
Location:- महराजगंज
Reporter:- शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महाकुंभ और स्नान पर्व को देखते हुए, महराजगंज पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने इंडो – नेपाल बॉर्डर एरिया के शीतलपुर,लक्ष्मीपुर खुर्द, झूलनीपुर तथा बहुआर पुलिस चौकी से सटे क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।
एस.पी. श्री सोमेंद्र मीना ने इंडो – नेपाल के बॉर्डर एरिया के प्रमुख एवं संवेदनशील तथा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया है।
जिससे पड़ोसी देश नेपाल से आने – जाने वाले लोगों की निगरानी हो सकेगी।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने, अपने विभागीय मातहतों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि – बॉर्डर पर होने वाली हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें तथा लगातार गश्त जारी रखें।
इस मौके पर थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया सहित बॉर्डर के
बी.ओ.पी. के एस.एस.बी. के जवान मौजूद रहे।