संवादाता
राहुल शर्मा मथुरा।
दिनांक 20.12.24
जीआरपी टीम मथुरा द्वारा ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाला एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से दो जोड़ा पायल,दो सोने की अंगूठी और एक मोबाइल फोन बरामद अनुमानित कीमत 120000रु।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त किशन कुमार अलीगंज जिला एटा उम्र 22 वर्ष को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के गेट नं0 3 के दिल्ली साइड पुल के नीचे से दिनांक 20.12.2024 को समय 10.56 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0स0 408/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
2. मु0अ0स0 358/24 धारा 305(बी) बीएनएस 2023 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
3. मु0अ0स0 357/24 धारा 305 बीएनएस 2023 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
4. मु0अ0स0 320/22 धारा 379 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
अभियुक्त किशन कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी मौहल्ला काजी पशु ब्लाक के सामने थाना व कस्बा अलीगंज जिला एटा उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी विवरण-
1. एक अदद जनाना अंगूठी पीली घातु संबंधित मु0अ0स0 408/24 धारा 304(2) बीएनएस 2023,
2. एक अदद जोडी छोटी पायल सफेद घातु संबंधित मु0अ0स0 358/24 धारा 305(बी) बीएनएस 2023,
3. एक अदद जोडी बड़ी पायल सफेद घातु संबंधित मु0अ0स0 357/24 धारा 305 बीएनएस 2023,
4. एक अदद मोबाईल सैमसंग रंग सफेद आईएमईआई नम्बर 355743860916481,357284940916488 व एक अदद अंगूठी मर्दाना पीली घातु संबंधित मु0अ0स0 320/22 धारा 379 भादवि थाना जी0आर0पी0 मथुरा जंक्शन बरामद किया गया
पूछताछ विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया मै ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोवाइल फोन की चोरी करता हूँ व चोरी किये गये मोवाइल फोन को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर आते-जाते यात्रियों को बेच देता हूँ । ऐसी कई घटनाओं को मैंने अंजाम दिया है। पर आज पुलिस की सतर्कता से मुझे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2. उ0नि0 ललित कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
3. उ0नि0आशुतोष सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
4. उ0नि0 अंकुज धामा थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
5. है0का 1344 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
6. है0का 1296 सोनवीर सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
7. है0का 05 आदित्य कुमार
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा















Leave a Reply