संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी:- संगठन पर्व 2024 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला बड़वानी के मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न हुआ।
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजलवकर के अनुमोदन एवं बडवानी जिले के पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भूषण सिंह की सहमति के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल ने बड़वानी जिले में 24 मण्डल अध्यक्षो के निर्वाचन की घोषणा की है।
जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले ने बताया कि जारी सुचिअनुसार बड़वानी जिले के 26 मेसे 24 मण्डल अध्यक्षो की घोषणा हो चुकी है बाकी बचे दो मण्डल बड़वानी ग्रामीण एवं भवति मण्डल अध्यक्षो की घोषणा भी जल्द की जाएगी तथा उन्होंने सभी नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्षो को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा संगठन को मजबूत करने तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं तथा भाजपा की रीति नीति व विचारधारा को आमजनो तक पहुचाने का आवाहन किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया निर्वाचित मंडल अध्यक्षों में बड़वानी नगर शुभम पांडेय, पाटी संजय वर्मा, सिलावद अजय यादव, गन्धावल बोकराटा आमस्या अलावे, मेनिमाता योगेश राठौर, राजपुर नगर कृष्णा धनगर, जुलवानिया गोलू यादव, ओझर शशिकांत शाहू, अंजड गौरव जोशी, तलवाड़ा अशोक राठौर, ठीकरी गजेंद्र दरबार, सैंधवा नगर राहुल पंवार, सैंधवा ग्रामीण कृष्णकुमार जमरे, शाहपुरा हुकुम पंवार, धनोरा शोभाराम तरोले, चाचरिया गणेश मालवीया, बलवाड़ी राजेन्द्र चौधरी, धवली किरता वडवी, पानसेमल जयप्रकाश पाटिल, जलगोन चेन सिंह गदरे, चाटली प्रफुल पाटीदार, पलसूद रामेश्वर रावत, निवाली श्याम पण्डित, खेतिया रामचन्द्र सोनिस मण्डल अध्यक्ष घोषित किये गए।
सभी नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षो को जिला पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है।