रिपोर्टर शिवानी गौड
जनपद बरेली
2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहगंज। लखनऊ दिल्ली हाईवे पर स्थित बाकरगंज क्षेत्र के निकट दिन सोमवार की रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी जब पुलिस ने मोंगा ढाबा शेरे एक पंजाब ढाबे मे जा कर चेकिंग की तो इसी दौरान पुलिस को ढाबे से दो किलो तीस ग्राम अफीम बरामद हुई थी और जिसमें पुलिस ने दो सगे भाईयों को पकडा । दोनों भाईयों ने बताया है कि हमें झारखंड से एक ट्रक ड्राइवर ने लाकर दी है यह लोग ढाबे की आड मे अफीम की तस्करी करते है पुलिस के उनसे नाम पूछा तब ढाबा मालिक ने बलवंत सिंह पुत्र हरनेक सिंह और दूसरे.ने जशवंत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी बाकरगंज बताया है थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया है कि दोनो को जेल भेज दिया गया है
















Leave a Reply