विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग ने ग्रामीणों को पौधे वितरण किये वन एवं जलवायु प्ररिवर्तन की पहल पौधरोपण् कर फलदार पौधों का वितरण साथी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई
कांकेर आज दिनांक 14/12/2024 को वन परिक्षेत्र कोयलीबेड़ा अंतर्गत उप परिक्षेत्र मनहाकल के सयुक्त वन प्रबंधन समिति ग्राम चारगाव मे ग्राम प्रमुख गायता, पटेल एंव जनप्रतिनिधियों व समस्त ग्रामवासियों के उपस्थिति में शासन के एक वर्ष की सुशासन पूर्ण होने पर वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा संचालित हो रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं का प्रसार प्रचार किया गया। और साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को पौधा वितरण करते हुए प्राथमिक वनोपज जिला सहकारी समिति मर्यादित चारगांव अध्यक्ष हरिश्चंद्र देहारी, प्राथमिक वनोपज जिला सहकारी समिति चारगांव प्रबंधक श्री ठाकुर राम नेताम सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मन्हकाल , परिसर रक्षक मांझी कुरुसबोडी,श्री छेदु राम साहू, परिसर रक्षक मन्हकाल श्री सतेंद्र नरेटी एवं हरसिंग मंडावी, राजनाथ पोटाई, मानिकलाल उसेण्डी, होमराज दुग्गा, भूनेश् रामटेके, शिवराम रामटेके, विस्णु कुलदीप, सरोज नाग, कन्हैयालाल तांडीया, मनोज, विजय कुलदीप,रामसाय , प्रदीप देहारी, शिवेंद्र, नरेश नाग, बजारू राम, एव ग्रामीण मौजूद रहे पौधा वितरण वृक्षारोपण कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया