आलोक गौड़
गोरखपुर
स्थान – पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिलौरा क्षेत्र- पिप्रौली
एसपी नार्थ ने बूथों का किया निरीक्षण और कमियो को पुरा किये।
न्यू विस्तार से -लोकसभा चुनाव निर्वाचन आयोग 2024 को देखते हुए प्रशासन सभी व्यवस्था समय से करने में लगा हुआ है। एसपी जितेंद्र श्रीवास्तव जी ने गीडा क्षेत्र के चार बूथों का निरीक्षण किया। इनके द्वारा सरैया, कुरमौल,
हरैया, भिलौरा बूथों पर मतदाताओं के
आने जाने का रास्ता, बूथों पर विद्युत की व्यवस्था, शौचालय और चारदीवारी के बारे में जांच की गई। निर्देश दिया गया शुद्ध जल के लिए हैंडपंप की मरम्मत समय से करा दी जाय।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गीडा योगेंद्र कुमार राय सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।