गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“गेंदा फूल “की खेती से किसान होंगे मालामाल, उद्यान विभाग दे रहा 16000 रुपए का अनुदान, जाने कैसे मिलेगा
सत्यार्थ (ब्यूरो)न्यूज़ सुलतानपुर:
इस फूल की खेती से किसान बनेंगे लखपति, उद्यान विभाग दे रहा 16 हजार रुपए का अनुदान, जानें कैसे करें प्राप्त
इस फूल की खेती से किसान बनेंगे लखपति, उद्यान विभाग दे रहा 16 हजार रुपए का अनुदान, जानें कैसे करें प्राप्त करें।उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर से कहा कि उद्यान विभाग की ओर से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत साल 2024-25 में जिले को 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेंदा की खेती का लक्ष्य दिया गया है।
सुल्तानपुर जिला अब गेंदाफूल से महकने वाला है. इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा कमर कस ली गई है. जिसमें एकीकृत बागवानी मिशन के तहत गेंदा के फूल की खेती करने वाले किसानों का चयन किया जाएगा. उन्हें 16 000 और ₹10000 का अनुदान देकर गेंदा की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे जिले के किसान अब गेंदे के फूल की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर पाएंगे.
इसके लिए उद्यान विभाग किसानों की मदद करेगा. क्योकि, फूल को बेच कर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में फूलों की अच्छी खासी डिमांड रहती है. गेंदे के फूल सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं.
“इस योजना के तहत मिलेगा अनुदान”
जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने लोकल 18 से कहा कि उद्यान विभाग की ओर से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत साल 2024-25 में जिले को 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेंदा की खेती का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेंदा की खेती करने पर 16 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
गजब है भाई! BA पास इस लड़के ने नौकरी की जगह चुनी खेती, 6 महीने में कमाए 11 लाख।
क्यों दिया जा रहा बढ़ावा
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन सिंह ने बताया कि परंपरागत खेती से हटकर फूलों की खेती की जा सके. इसलिए उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. क्योंकि, परंपरागत खेती से इतर कुछ अलग करने लिए गेंदा के फूल की खेती एक अच्छा विकल्प है. जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होने बताया कि साल में तीन बार गेंदा की खेती की जा सकती है. क्योंकि गेंदा के फूलों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके इसी को देखते हुए सरकार गेंदा की खेती पर जोर दे रही है.
“कैसे करें आवेदन”
जिला उद्यान विभाग अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने लिए किसानों को उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. जिसमें भूमि की खतौनी, खसरा, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति व फोटो आदि कार्यालय में शीघ्र जमा कराकर पंजीकरण कराना होगा.इसके अलावा जिला उद्यान कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है।