रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
कावड़ियों की सुरक्षा को पुलिस का रहेगा सख्त पहरा
थानाध्यक्ष ने कावड़ियों के निकलने वाले स्थान का किया निरीक्षण
मैनपुरी,किशनी।थाना क्षेत्र से निकलने वाले कावड़ियों के लिए जगह जगह पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा।मंगलवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने रामनगर से मोहकमपुर की पुलिया और इटावा वॉर्डर तक मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए।इंस्पेक्टर ने कहा कि कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।बताते चले कि थाना क्षेत्र से सैकड़ों कांवरिया श्रंगीरामपुर गंगा जल लेकर निकलते है। कावड़ियों की भारी भीड़ शिवरात्रि पर मध्य प्रदेश की निकलती है।शिवभक्त श्रृंगिरामपुर गंगा जी से कांवर भरकर कन्नौज जनपद होते हुए थाना क्षेत्र के लगभग 30 किलो मीटर से गुजरते है। इस मार्ग पर कावड़ियों को कोई आवागमन में दिक्कत न हो इसको लेकर इंस्पेक्टर ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि कावड़ियों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिये और वह भी लगातार भ्रमण पर रहेंगे। इस इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल के साथ मौजूद रहा।
















Leave a Reply