ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार उन्नाव
थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
चोरी की ई- रिक्शा के दो अभियुक्त गिरफ्तार
अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा चोरी की ई-रिक्शा के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 11.12.2024 को उ0नि0 श्री राहुल सिंह मय हमारह पुलिस बल द्वारा गस्त करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.मोहम्मद फैज पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी 101/120 बेगमगंज थाना बेकनगंज जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 26 वर्ष 2. आदित्य सविता पुत्र राजू निवासी मोहल्ला गंगानगर, साई मन्दिर के पास थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने पर आरोपियों के पास से से एक अदद ई-रिक्शा नम्बर UP 78 JT 7746 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना गंगाघाट द्वारा 517/24, धारा 317(2)/318 पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
.उ0नि0 राहुल सिंह ,
.हे0का0 रवि शंकर शर्मा ,
.का0 बलवन्त चौधरी ,
.का0 राजेन्द्र सिंह,
.का0 प्रिय प्रकाश सामिल थे