सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर
शिक्षा विभाग द्वारा तेजा मंदिर सभागार के प्रांगण में शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एडवोकेट अनिल धायल ने कानूनी जानकारियां दी। धायल ने नए कानून भारतीय न्याय संहिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारों का वर्णन करते हुए कर्तव्यों के बारे में बताया और दंड व्यवस्था के कठोर किए जाने की बात कही। धायल ने बताया कि नए कानून जरूरतमंद तक शीघ्र न्याय देने का प्रयास भी है। इस दौरान प्रश्नोत्तरी काल का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकों की कानून संबंधी शंकाओ का निस्तारण भी किया गया। कार्यशाला में शिवभगवान नाई, धर्मवीर, प्रिया विश्नोई, सतवीर पूनियां, शैल खत्री, पूर्णचंद, मनोज दुबे, मनोज लखारा, लक्ष्मीनारायण भादू, पवन गोयतान, रामावतार शर्मा, नौरंगनाथ सहित अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।