विशेष संवाददाता विनोद कुमेटी पखांजुर मुख्यमार्ग की जर्जर सड़क की मरम्मत की वज़ह मुख्यमंत्री का आगमन है,पब्लिक की तकलीफ़ नहीं – हरपाल सिंह
पखांजूर के मुख्यमार्ग की जर्जर सड़क की मरम्मत इसलिए कि जा रही है कि पखांजूर में मुख्यमंत्री जी का आगमन होने वाला है वरना अब तक किसी ने इसकी सुध क्यों नहीं ली ? 1वर्ष हो चुके हैं प्रदेश में सरकार बदले और विधायक बदले लेकिन इस जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने की ज़रूरत किस ने न समझी !क्या जनता अपना जन प्रतिनिधि इस लिए चुनती है कि उसे गड्ढों वाली सड़कों से आना जाना करना पड़े ! नेता चुनाव में वोट के लिए जनता से वादा तो करे लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं पर ध्यान ही न दे ! अगर भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों सड़क पर चले वाले लोगों की तकलीफ़ों की फ़िक्र होती तो इस सड़क की मरम्मत पहले ही हो जाती न की दिखावे के लिए अब जब यहां मुख्यमंत्री जी का आगमन है और प्रदेश में निकायों के चुनाव भी सामने हैं !