सुरज मंडावी कांकेर धौराभठा में सेवानिवृत्त शिक्षक हरिचंद मर्सकोले को दी गई शानदार विदाई, प्रधान पाठक वत्साला नेताम को मिली पदोन्नति की खुशी
नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला धौराभठा में एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक हरिचंद मर्सकोले को उनकी लंबे समय की सेवा के लिए विदाई दी गई। वहीं, दूसरी ओर लत्साला नेताम को पदोन्नति के बाद प्रधान पाठक के रूप में नई जिम्मेदारी मिली, जिसे लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक हरिचंद मर्सकोले थे, जिनकी अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि के तौर पर धौराभठा ग्राम पंचायत के सरपंच महेश नेताम, रामलाल कावड़े, महाबती मर्सकोले, कमल देव मरकाम, राजकुमार नेताम, विश्वनाथ शोरी और शिवप्रसाद जुरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों की भारी संख्या भी मौजूद थी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मर्सकोले की शिक्षा क्षेत्र में दी गई सेवाओं की सराहना की गई, वहीं प्रधान पाठक वत्साला नेताम की पदोन्नति पर सभी ने उन्हें बधाई दी। विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने मिलकर इस अवसर को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया।