सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
लाडनूँ विधायक मुकेश भाकर ने दिवंगत चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथ माचरा के निधन पर उनके पैतृक गाँव अमरसर पहुँचकर अपना पूरा जीवन शिक्षा, सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार के पद पर पहुँच कर गाँव और किसान के मान सम्मान के लिए नींव और आधारशीला बने स्व.डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक भाकर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ने उन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाया, उनका जीवन संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा है।