सुरज मंडावी कांकेर:- सरोना के शासकीय महाविद्यालय एनएसएस के छात्रों द्वारा ग्राम भैसमुड़ी में गढ़िया बाबा के आशीर्वाद से कुंड की सफ़ाई
कांकेर जिले के सरोना तहसील स्थित शासकीय महाविद्यालय सरोना के एनएसएस द्वारा ग्राम भैसमुड़ी में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान एक ऐतिहासिक पहल की गई। छात्रों ने गांव के प्राचीन गढ़िया बाबा के कृपा से बने कुंड के आसपास सफाई अभियान चलाया।
ग्रामीणों के अनुसार, यह कुंड प्राचीन काल से स्थापित है और गढ़िया बाबा की कृपा से यहां 12 महीने पानी रहता है, जो जंगल में रहने वाले वन्य जीवों के लिए भी बेहद लाभकारी है। इस कुंड की सफाई से आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और पर्यावरण के लिए सुरक्षित बनाने में मदद मिली है।
इस अभियान में ग्राम पंचायत उप सरपंच महेंद्र पाल मंडावी, महेश वट्टी, नरेंद्र वट्टी, देवानंद वट्टी, रामेश्वर नेताम और एनएसएस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कदम से गांववासियों ने गढ़िया बाबा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए एनएसएस टीम को धन्यवाद दिया और इसे एक सकारात्मक पहल मानते हुए पूरे क्षेत्र में पर्यावरणीय बदलाव की उम्मीद जताई।
यह पहल न केवल गांव की सफाई को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थानीय समुदाय और छात्रों के बीच मिलजुल कर कार्य करने की भावना को भी मजबूत करती है।