बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ निकली,जन आक्रोश रैली
ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
04/12/024 महराजगंज बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर लगातार हो रहे,मुगलिया अत्याचार के खिलाफ,महराजगंज जिला मुख्यालय पर बुधवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई।
जिसमें R.S.S. सहित बजरंग बल,हिंदू युवा वाहिनी,विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम हिन्दू संगठनों ने शामिल होकर,बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए महराजगंज क्लेट्रेट पहुंचे।
जहां छत्रपति शाहू जी की प्रतिमा के दक्षिण मैदान में वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
जन आक्रोश रैली की सभा के मुख्य अतिथि भगवान जगन्नाथ मंदिर के महंत संकर्षण रामानुज दास महराज रहे,जबकि विशिष्ट अतिथि जोगिया मठ के महंत बालक दास,संतोष नाथ गिरी,योगी अमरनाथ अघोरी बाबा रहे।
जन आक्रोश रैली में डॉ.बृजेश पांडेय ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ वहां के कट्टर पंथियों द्वारा जो जुल्म किया जा रहा है।सुप्रसिद्ध भगवान श्री कृष्ण का इस्कॉन मंदिर को तोड़ने,उसके महंत को गिरफ्तार किया गया।इसके खिलाफ आज हिन्दू जन मानस एक जुट हो गया है।
महंत बालक दास ने कहा कि सनातन धर्म में उदारता सिखाया जाता है,हिंदू उसका प्रतीक है।तो इसका मतलब यह नहीं है कि, जो चाहे वो हमें दबाए।
R.S.S. के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी यह मत भूलें कि यदि हिंदू वहां अल्पसंख्यक हैं तो, उनके ऊपर अत्याचार होगा।
कार्यक्रम का संचालन जीवेश मिश्रा ने किया।इस दौरान संयोजक जितेंद्र पाल,सह संयोजक विजय नारायण सिंह,सुधाकर जायसवाल,धनंजय कुमार शर्मा,सतीश कुमार सिंह,शिवाकांत आदि लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अनुनय झा को दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज 04/12/024