सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
अचानक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ट्रेलर जलकर हुआ खाक
सोनभद्र-बभनी जिला सोनभद्र के बभनी थाना अंतर्गत सांवरा गाँव के मुख्य मार्ग पर शॉर्ट सर्किट के द्वारा एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगते ही ड्राइवर व खलासी गाड़ी से कूद कर अपना जान बचाने में सफल हुये।
काफी देर बाद सूचना मिलने पर बभनी थाना के पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाए। तब तक ट्रेलर जल चुका था। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगी घटना से अंबिकापुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर लगा रहा घंटों भर जाम। स्थानीय लोगों की जुटी भीड़।