गीता जयंती महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ होगा भव्य और आकर्षक : डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
-महोत्सव में गीता ज्ञान के साथ-साथ पाएं सरकारी योजनाओं का लाभ, किया आह्वïन
-विभाग प्रदर्शनी लगाकर कल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी-
-गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व अधिकारियों के साथ की बैठक-
पलवल- 04 दिसंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल शहर में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समर्पण भाव से जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक भी होगा। गीता जयंती महोत्सव में सरकार के विभिन्न विभाग महोत्सव में शामिल होकर अपनी-अपनी स्टॉल लगाएंगे और लोगों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। महोत्सव में कृषि विभाग अपनी स्टॉल लगाकर मिट्टïी के सैंपल लेंगेे, जिनकी लैब में जांच की जाएगी। जिला के किसान जिन्हें अपने खेत की मिट्टïी की जांच करवानी है, वह गीता जयंती महोत्सव में कृषि विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल पर मिट्टïी के सैंपल दे सकते हैं। जांच करने उपरांत संबंधित किसान को इसके बारे में अवगत करवा दिया जाएगा। किसानों को खाद, बीज ट्रीटमेंट के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। एनआईसी की ओर से सीएससी स्टॉल लगाई जाएगी, जिसमें आधार कार्ड का अपडेशन किया जाएगा। पैंशन संबंधी समस्त कार्य किए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र संबंधी त्रुटियों को दूर किया जाएगा। सीएससी सेंटर की स्टॉल पर आकर लोग अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आकर पात्र लोग हैप्पी कार्ड योजना के लिए अपना आवेदन करवा सकते हैं। पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट की स्टॉल पर कोई भी व्यक्ति पीने के पानी का सैंपल देकर उसकी जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोडऩे के लिए फार्म भरवाने की प्रक्रिया करवाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल जांच कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। स्टाूल के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने के लिए जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग भी अपनी स्टॉल लगाकर अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे।
उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे गीता जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ भी पाएं। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का भी आयोजन होगा, जिसमें वक्ता गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा 11 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक, मन्दिर व सामाजिक संस्थाओं से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर आधारित होंगे। बैठक में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम संदीप अग्रवाल,…