विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर कांग्रेस का जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने केवटी मरकाटोला धान खरीदी केंद्र का किया निरक्षण
कांकेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा गठित धान खरीदी केंद्रों में जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है जिसमें प्रभारी गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद भानुप्रतापपुर विधायक श्री मति सावित्री मंडावी कांकेर के पूर्व विधायक शंकर धुर्वा ने धान खरीदी केंद्र कोरर केवटी मरकाटोला में पहुंचकर किसानों से चर्चा कर पाए कि धान का समर्थन मूल्य में पतला2320 और मोटा धान 2300 में खरीदना था मगर सभी को 2300 में खरीदी किया जा रहा है एम. एस.पी.की राशि 117रुपए को सरकार स्पष्ट नहीं किया जा रहा है धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी पेयजल और त्रिपाल की कमी पाया गया केवटी केंद्र में गांव वाले के द्वारा समिति बनाकर खरीदी किया जा रहा है। शासन प्रशासन फैल है इसके बाद निरक्षण समिति ने कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव छीरसागर से मुलाकात कर समस्याओं को रख कर अतिशीघ्र हल करने की मांग किए साथ ही जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर अवगत कराए
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता जिला महामंत्री पुरुषोत्तम पाटील जोन कांग्रेस अध्यक्ष कोरर अकरम कुरैशी विधायक प्रतिनिधि मुकेश चंद्राकर भगवती गजेंद्र जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद निकेश ठाकुर पप्पू सोनी शिवा शुक्ला रमेश पांडे सागर साहू अनुराग शर्मा देवेंद्र साहू रामरत्ती गंजीर पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमसिह सलाम मुकेश्वरी नरेटी इंदिरा आरदे (जनपद सदस्य) रेवेंद्र सिंह गोकुल नेताम शंकर करँगा सुरजु बाई दुग्गा भुनेश कोरेटी सुलोचना हिड़ामी लिलेश्वरी दुग्गा रामप्रसाद कावड़े राधे मंडावी कपुर दुग्गा मंडावी बृज लाल उइके मिथलेश धनकर संतोष धनकर आदि उपस्थित थे