सुरज मंडावी कांकेर:- ग्राम के युवाओं ने स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणों को दिया संदेश
कांकेर सरोना तहसील अंतर्गत ग्राम मुड़पार दखनी में नव युवक मंडल द्वारा ग्राम के मेला स्थल और खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मेला स्थल आसपास खुले में शौच किया गया था जिससे युवाओं ने नारजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को खुले में शौच न करने अपील किया है। वहीं आसपास के ग्रामीणों से अपील किया गया कि घर के कचड़ों को कहीं भी अस्त वस्त न फेंके। इस दौरान ग्राम के राजकुमार कश्यप, अनिल मंडावी, सुरेश निषाद,राजेंद्र मंडावी,वीरेंद्र जैन,सुनील निषाद,मोंटी ध्रुवा, पंथू निषाद, महावीर पटेल अजय पटेल प्रकाश पटेल, गिरिराज वट्टी, दिनेश मरकाम,प्रमोद कश्यप किशोर मंडावी,दीपक खिलाडी,अतिश कुमेटी,बलराम मरकाम, राधे वट्टी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।