सुरज मंडावी कांकेर:- चिराग परियोजना के तहत कांकेर में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कांकेर चिराग परियोजना के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला उद्यान विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 140 किसान और आजीविका समूह के सदस्य शामिल हुए।
प्रशिक्षण प्रभारी सहायक संचालक करन कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में, प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रभारी उद्यान अधीक्षक मेघचंद देवांगन ने किसानों को न्यूट्रीटेशन, सपोर्टिव और रिसिलिएंट हॉर्टिकल्चर पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने किसानों को पोषण बाड़ी, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, नर्सरी प्रबंधन, बीज उपचार और उद्यान की फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से घृत कश्यप, राजेंद्र साहु (ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी), के.के. मेश्राम (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), और सुभ्रांसु पांडा ने किसानों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया, जिससे वे अपनी फसलों की उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य किसानों को समृद्ध और पर्यावरण अनुकूल खेती के लिए तैयार करना है, ताकि वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकें और साथ ही जैविक खेती की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
यह कार्यक्रम चिराग परियोजना के तहत स्थानीय किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जो उनके कृषि कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।