विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग, सौंपे ज्ञापन
कांकेर। डड़सेना कलार समाज के पूर्व संभागीय अध्यक्ष महेश जैन के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ न्यायिक जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही समाज की दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान डड़सेना कलार समाज के पदाधिकारी व लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। डड़सेना कलार समाज के संभागीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम गजेन्द्र की पुत्री 20 वर्षीय वीणा गजेन्द्र को रूटिन जांच के लिए रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान ही अकस्मात उसकी मौत हो गयी। मृतका अपने माता-पिता के साथ हंसते बातचीत करते हुए अस्पताल पहुंची थी। अचानक मौत हो जाने से सभी स्तब्ध हैं। अस्पताल में उन्हें बताया गया था कि 10-15 मिनट सामान्य जांच परीक्षण कर छुट्टी दे दी जायेगी। मृतका को अन्य कोई शारीरिक व्याधि व परेशानी नहीं थी। जांच के दौरान ही वह अचानक बेहोश हो गयी। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उसकी तबीयत को लेकर पूछे जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। समाज के लोगों का कहना है कि इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है। गलत जांच उपचार व लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है। 15 दिनों के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई नहीं होने पर समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान संभागीय महामंत्री सोनीलाल जैन, जिलाध्यक्ष नंदकुमार जैन, देवकुमार जैन, टेकेश्वर शंकर जैन, तरूण जैन, सुरेश नाग, सुनीती जैन,हूलती जैन,विद्या जैन,विणा सिन्हा, मीणा जैन,अन्नपूर्णा सिन्हा, तूषार जैन,शैलेंद्र जैन, अजय जैन, विद्या जैन, तारस सिन्हा, देवेन्द्र जैन, शेखर जैन ईश्वर सिन्हा मौजूद रहे। ..