सुरज मंडावी कांकेर :– ग्राम भैंसमुंडी में शासकीय महाविद्यालय सरोना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
कांकेर शासकीय महाविद्यालय सरोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भैंसमुंडी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन समारोह 1 दिसंबर को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय जी आर ठाकुर जी, आईपीएस उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्माननीय रामेश्वर नेताम (भूतपूर्व एडीओ ग्राम प्रमुख), अमीना वट्टी (सरपंच), महेंद्र पाल मांडवी (उप सरपंच), नरेंद्र वटी (ग्राम पटेल), देवानंद वटी (गायता), महेश वटी (पूर्व सरपंच), और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय राधिका ध्रुव एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंहा सहित ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे। इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय सरोना के प्राचार्य एस के नेताम ने की।
शिविर के द्वितीय दिवस में ग्राम सफाई अभियान
शिविर के दूसरे दिन, 2 दिसंबर 2024 को ग्राम के उपसरपंच महेंद्र पाल मांडवी के नेतृत्व में ग्राम भैंसमुंडी में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गांव की गलियों, जल स्रोतों और मुख्य मार्गों की सफाई की गई। इस कार्य में शासकीय महाविद्यालय सरोना के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की, वहीं गांव के युवाओं और अन्य ग्रामवासियों ने भी विशेष सहयोग दिया।
इस सफाई अभियान से ग्रामवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी और सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर के दौरान ऐसे कई और सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्राम भैंसमुंडी में विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित होगा और युवाओं को सेवा कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।