सुरज मंडावी कांकेर वार्षिक मेला के अवसर पर जिला स्तरीय कब्बड्डी का आयोजन
कांकेर तहसील सरोना के अंतर्गत ग्राम मुड़पार दखनी में वार्षिक मेला के अवसर पर जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता दिनांक 9 दिसंबर से 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को आयोजन मेला का किया जा रहा है। इस दौरान प्रथम पुरस्कार 15001 रूपये द्वितीय पुरस्कार 10001 रूपये तृतीय पुरस्कार 5001रूपये और चतुर्थ पुरस्कार 2501 रुपये दिया जाएगा। नाम पंजीयन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है। वहीं 30 किलो मीटर दुरी से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था किया जायेगा। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार कश्यप उपाध्यक्ष अनिल मंडावी, वीरेंद्र जैन दिया है। वहीं मेला आयोजन की रात्रि लोक लहर प्रेरणा ग्राम कुसुंमपानी नरहरपुर का आयोजन किया जाएगा।