*तेज रफ्तार बाईक सवार ट्रैक्टर ट्राली में घुसा पति पत्नी की मौत*
*ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से हुआ फरार पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया हिरासत में*
*सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर नगवां ब्लॉक से आगे तेज रफ्तार बाईक सवार पति पत्नी राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से भीषण टक्कर हो गई जिसमे बाईक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी नगवां में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार चतरा ब्लॉक के सोढ़ा निवासी विमलेश पुत्र तेजबली उम्र लगभग 34 वर्ष अपने पत्नी प्रमिला 32 वर्ष के साथ नगवां ब्लॉक के नगांव ग्राम में तिलक समारोह में शामिल होकर कल रात्रि सात बजे के आस पास अपने घर सोढ़ा लौट रहे थे खलियारी राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर नगवां ब्लॉक से आगे खलियारी से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक का अगला चक्का ट्राली के दोनो चक्कों के बीच फंस गया था और बाईक सवार दंपती का के सर में गंभीर चोट आई स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बैनी में भर्ती कराया जिसमे पत्नी प्रमिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और घायल व्यक्ति के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान घायल विमलेश की भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रायपुर राम दरस ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई करते हुए मृत महिला के शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया और ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।