मुरम का अवैध उत्खनन जोरों पर, खनिज विभाग बैठा शिकायतों के भरोसें
कैमरें देखकर नारगुडा से वाहन लेकर भागे खनिज माफिया
पत्रकार- कविन्द पटैरिया – टीकमगढ़
टीकमगढ़। शहर के आसपास शासकीय मुरम की खदान होने के बाद भी अवैध रूप से मुरम खोद कर बेचने का धंधा जोर शोर से जारी है। माइनिंग विभाग या शासकीय अधिकारी मात्र औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। शासकीय बिल्डिंगों में भी ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से मुरम मंगवाकर फाउंडेशन को भरा जाता है। वैस बनाने के लिए मुरम डाल कर समतल किया जा रहा है। इसकी सभी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद अवैध रूप से मुरम खुदाई और परिवहन पर पाबंदी नहीं लगाई जा रही है। शहर के नजदीक नारगुडा, अत्तमपुरा, डुमरऊ, कारी, मामौन, गोपालपुरा सहित कई अन्य स्थानों में स्थित पहाडियों और पथरीली शासकीय भूमि से मुरम का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। यहां पर कारोबारियों द्वारा रात में और दिनों में भी जेसीबी मशीनों से खुदाई कर ट्रैक्टरों और डम्परों द्वारा परिवहन किया जाता है और यह वाहन शहर के विभिन्न थानों और अधिकारियों के कार्यालय व बंगलों के सामने से दिन रात गुजरते हैं। लेकिन इन अवैध रूप से उत्खान और परिवहन करने वाले वाहनों पर न तो रोक लगाई जा रही है और ही कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकारों को देख भागें मुरम माफिया
शनिवार दोपहर में जब पत्रकारों को सूचना मिली कि नारगुडा मुक्तिधाम के पास मुरम माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मुरम खोदकर परिवहन किया जा रहा है। जैसे ही पत्रकार मौकें पर पहुंचे तो मुरम का अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी और 3 डम्पर मौकें पर मुरम खोदकर भरतें मिले। जैसे ही पत्रकारों ने यह नजारा अपने कैमरें में कैद किया तो मुरम माफिया मुरम छोडकर मौके से भाग निकलें। यह जिले में एक जगह की घटना नही है कि मुरम माफिया केवल एक ही जगह को खोद रहे है। उन्हें जहां भी मौका मिलता है, वह रात या दिन मुरम निकालकर बेच रहे हैं। नारगुडा में जहां से मुरम का उत्खनन किया जा रहा था, उस जगह किसान का खेत है, जहां किसान ने अपनी फसल भी बोर्ड हुई है, लेकिन माफियाओं द्वारा खेतों को भी खोदकर मुरम बेची जा रही है।
मनमाने दामों में हो रही अवैध मुरम की बिक्री
अवैध खदानों पर जाने से कतराता है खनिज विभाग
इनका कहना है-
जब इस संबध में थाना प्रभारी देहात से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला आपके द्वारा मालूम चला है, मौके पर जाकर दिखवाता हूँ और कार्रवाई की जाऐगीं।