रिपोर्टर आसिफ नवाज
नौतनवां: करमाहियां पुल दे रहा है दुर्घटना की दावत कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी
मिली खबरों के अनुसार ग्राम बरगदही के टोला करमाहिया में बरसात से पहले बना पुल दुर्घटना को दे रहा दावत हल्की बारिश में ही पुलिया की कार्य प्रणाली सामने आ गई थी क्योंकि पुलिया के आसपास दरकने लगी थी पत्थर की दीवार जिसे बाद में जे ई के हस्तक्षेप से आनन फानन में ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराया गया और वह भी मरम्मत नहीं चल सका और अब उसी पुलिये पे रात में रिडियम की पट्टी जो पुलिया के दोनों तरफ लगा है उसी के सहारे मजबूर हैं गाड़ी चलाने वाले और दो गांव के लोग क्या किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं जिम्मेदारान