जीवन कौशल व नेतृत्व विकास* पर किशोरियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
समर्थ फाउंडेशन के देवेन्द्र गाँधी ने संविधान की उद्देशिका और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को संविधान की उद्देशिका और प्रमाणपत्र वितरित किए गए
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
हमीरपुर |समर्थ फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक संभागार कुरारा में तीन दिवसीय जीवन कौशल व नेतृत्व विकास पर किशोरियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में तरंग कार्यक्रम से जुड़ी लीडर्स युवतियों ने प्रतिभाग किया।ब्लॉक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं किशोरियों युवतियों की लिए संचालित है जिसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा।ब्लॉक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को संविधान की उद्देशिका और प्रमाणपत्र वितरित किए । इस दौरान समर्थ फाउंडेशन के देवेन्द्र गाँधी ने उन्हे संविधान की उद्देशिका और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। और प्रशिक्षण कार्यक्रम।के उद्देश्यों की जानकारी दी।खंड विकास अधिकारी कुरारा विपिन गुप्ता ने किशोरियों से कहा कि वह अपनी ताकत को पहचाने, क्षमताओं को लगातार विकसित करते रहे। आपने मौलिक अधिकारी और कर्तव्यों को समझे वही सरकार हर कदम उनके साथ है। अपनी शिक्षा जारी रखे और स्किल को बढ़ाए|प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिसोर्स परसन सुनीता सिंह सहयोग ने वीडियो फिल्म और समूह गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व विकास, क्षमताओं को बढ़ाना, संगठन, युवतियों के संवैधानिक अधिकारों पर जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि अपनी बात बेबाकी से रखने से लिए संचार को प्रभावी बनाना होगा। कानाफूसी खेल के माध्यम से बताया कि संचार में दो तरफा आदान प्रदान जरूरी है। अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। लेकिन दूसरों की भावनाओं व संवैधानिक अधिकार को ध्यान में रखना है। साथ साथ दूसरी के द्वारा बात को भी सुनने की आदत डाले|समर्थ फाउंडेशन से तरंग लीडर्स नम्रता, मोहिनी, आकांक्षा, शालू, आरती,नेहा, अंजली, आसनी, काजल, शिवांगी गौतम, पलक, निर्मला, शिखा, गुड़िया देवी, प्रांशी सहित अन्य लीडर्स किशोरियों युवतियां उपस्थित रही।