परम पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव समारोह पर अखंड मंदिर भवन में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
परम पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव समारोह के तीसरे दिन अखंड मंदिर भवन में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सीपी सावल, डा इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष प्रबंध समिति, प्राचार्य प्रो डॉ सुरेंद्र सिंह, मकरध्वज सिंह एडवोकेट, चौधरी राजेंद्र सिंह, जमील राठवी, शिवकुमार गुप्ता आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। तत्पश्चात जंतु विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर एक चित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन एवं नेतृत्व डॉटर आर पी सिंह एवं डा अनुराग दुबे ने किया। मुख अतिथि डॉक्टर सी पी सावल मुख्य चिकित्सक एवं समाजसेवी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों से एड्स वायरस , कोरोना वायरस आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्र छात्राओं द्वारा एड्स विषय पर बनाए गए विभिन्न प्रकार के पोस्टोंरो एवं व्याख्यान के आधार पर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किए गए । जिसमें प्रतीक्षा बी एस सी फर्स्ट सेम ने प्रथम स्थान, कोमल बी एस सी थर्ड सेम ने द्वितीय एवं रिमझिम बी एस सी फर्स्ट सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक अन्य कार्यक्रम –दूरदर्शी व्यक्तित्व पूज्य स्वामी ब्रम्हानंद जी विषय पर एक अंतर महाविद्यालय व्याख्यान माला का आयोजन दंगल प्रांगड़ मे किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सी पी सावल, डा इंद्रपाल सिंह अध्यक्ष प्रबंध समिति, प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। निर्णायक की भूमिका में रामसनेही राजपूत ,शिवकुमार गुप्ता योग शिक्षक ,शिवांगी राजपूत मैनेजिंग डायरेक्टर हिन्द एंजेल्स राठ ने विषय वस्तु,भाषा शैली एवं समय की कसौटी पर कसते हुए अपने निर्णय को सुनाया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ सरजू नारायण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे . शिवम अहिरवार ने प्रथम स्थान, अंकित कुमार बी एड. ने द्वितीय स्थान एवं.रोशन कुशवाहा.ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि पुरुस्कार के रूप में प्रदान की गई ।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दशरथ सिंह, डॉ ऋषि शर्मा, डा विजय प्रताप गौतम, डा अनुराग दुबे, डा वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में घनश्याम सिंह ,अनिल कुमार सैनी , बीरेंद्र वर्मा, गोबिंद सिंह , कैलाश चंद्र, धर्मेंद्र सिंह, राजेश चौरसिया, राकेश महान,वीरेंद्र राजपूत, राकेश कुमार वर्मा,बृजेश कुमार ,मुकेश कुमार , मनीष कुमार,नंदराम ,विपिन कुमार ,ब्रिज किशोर ,नाथूराम आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।