गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश
“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “के 400 से अधिक बाल स्वयंसेवकों ने नगर में निकाला पथ संचलन, “प्रत्येक टोली में 25 बाल स्वयंसेवक”।
सत्यार्थ (ब्यूरो )न्यूज़ सुलतानपुर: कुशभवनपुर (सुलतानपुर) में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर में बाल प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया। शिविर में 492 बाल स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया। जहां उन्हें शारीरिक विकास के अंतर्गत व्यायाम, खेलकूद, योगासन, अनुशासन के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी सिखाया गया।
समस्त बाल स्वयंसेवक कतार बद्ध होकर अपने-अपने दंड के साथ बाल पथ संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन की झांकी के साथ बाल पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर ,दरियापुर तिराहा, पंच रस्ता, चौक घंटाघर शाहगंज,बाध मंडी चौराहा पहुंचा।
पथ संचलन के दौरान जगह-जगह लोगों ने भारत माता की जय घोष एवं पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में बाल स्वयं सेवकों का स्वागत किया। देर शाम बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर पर समाप्त हुआ।
“₹20 लिया गया शुल्क”
बताया गया कि बाल शिविर में प्रति प्रतिभागी₹20 शुल्क जमा कराया गया। नगर क्षेत्र की 25 शाखों के साथ 13 अन्य शाखाओं ने घर-घर जाकर शिविर को सफल बनाने के लिए संपर्क किया था। दिव्य एवम भव्य बाल शिविर एवं पथ संचलन में 15 साल से कम उम्र के सैकड़ो बच्चे एकत्रित हुए।