रिपोर्टर आसिफ नवाज
नौतनवां: चन्द्रभान ने धोखे से जमीन हथियाने का आरोप लगाया अपने पड़ोसी पे
मिली खबरों के अनुसार चंद्रभान पुत्र राम बुझारत निवासी वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थ नगर नौतनवा ने अपने पड़ोसी पे धोखे से जमीन हथियाने का आरोप लगाया चंद्रभान ने बताया की हमारी जमीन आराजी नंबर 725 रकबा 028 हेक्टेयर 7 डिसमिल जमीन मधुबन नगर परसौनी खुर्द नौतनवा में स्थित है वहीं पर सतीश वर्मा की जमीन है सतीश वर्मा अपनी जमीन निर्माण करने जा रहे थे तो उन्होंने चंद्रभान से कहां की चाचा अपनी जमीन हमें दे दीजिए और मैं अपनी जमीन के साथ आपकी जमीन को अपने बाउंड्री में बाउंड्री वॉल करवा ले रहे हैं और आपको रजिस्ट्री के टाइम पैसा दे देंगे चंद्रभान ने उनकी बातों पर यकीन करके उन्हें बाउंड्री वॉल करने की इजाजत दे दी और उन्होंने अपने बाउंड्री वॉल मैं मिला लिया, और एक सप्ताह बाद उन्होंने रास्ते में मुलाकात होने पर पूछा कि बाबू रजिस्ट्री कब करवाएंगे और मेरा पैसा दे दीजिए तो सतीश वर्मा आग बबूला हो गए और कहने लगे कि कहां है तुम्हारी जमीन कोई जमीन नहीं है तुम्हारी मेरी तुमसे कोई बातचीत नहीं हुई है इतना कहने पर उसने फोन कर अपने भाइयों को बुला लिया और कहने लगा की तहसील से लेकर थाने तक मेरी पकड़ है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो ज्यादा हल्ला गुल्ला कोर्ट कचहरी करोगे तो मरवा कर फेकवां देंगे, और चंद्रभान डर गए और मुख्यमंत्री पोर्टल पर जमीन हथियाने और जान माल के खतरे का सतीश वर्मा से अंदेशा जताया और माननीय मुख्यमंत्री जी से भू माफिया सतीश वर्मा से अपनी जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई और सतीश वर्मा पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की