ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण दृढ़ता के साथ सतत् निगरानी करते हुए कराया जा रहा है उर्वरक वितरण
किसानों की सुविधानुसार वितरण का समय प्रातः9 से सायं 6 बजे तक किया गया है पाबंद
महिलाओं के लिए अलग से एक लाईन लगाकर की गई है वितरण की व्यवस्था
जल्दी आने वाले किसानों के लिए नई कृषि उपज मण्डी भिण्ड में की गई है रूकने की व्यवस्था
भिण्ड 29 नवम्बर 2024/
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले की उर्वरक वितरण केन्द्रों की कुछ नकारात्मक वीडियो वितरण व्यवस्था के संबंध में प्रसारित किये जा रहे हैं जोे पूर्णतः भ्रामक एवं असत्य हैं। जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण दृढ़ता के साथ सतत् निगरानी करते हुए किसानों को उर्वरक उनके रकवे के आधार पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिले में उर्वरक वितरण के संबंध में वस्तुस्थिति इसप्रकार है कि वितरण का समय किसानों की सुविधानुसार प्रातः9 बजे से सायं 6 बजे तक पाबंद किया है। महिलाओं के लिए अतिरिक्त अलग से एक लाईन लगाकर वितरण की व्यवस्था की गई है। यदि कोई किसान सायं 6 बजे के बाद शेष रह जाता है उनको प्राथमिकता के आधार पर टोकन पर नम्बर देकर उर्वरक प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है।
विगत दिवसों में प्राप्त एक वीडियो में किसान पुरानी कृषि उपज मण्डी में सोते हुए पाये गये हैं उस संबंध में नगद विक्रय केन्द्रों पर शाम के समय पर सभी किसानों को उर्वरक वितरण करने के उपरांत केन्द्र पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई किसान केन्द्र पर ना ठहरे यदि कोई किसान सुबह जल्दी आ जाते हैं तो उनके लिए नई कृषि उपज मण्डी में रूकने की व्यवस्था की गई है। सभी विकास खण्डों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि उर्वरक वितरण पारदर्शिता एवं सुगमतापूर्वक प्रदाय किया जा सके जिसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगद विक्रय केन्द्रों पर किसानों के अधिक मात्रा में आ जाने पर मार्कफेड तथा मार्केटिंग की अतिरिक्त पीओएस लगाकर वितरण कराया जा रहा है।
जिले में फोस्फेटिक उर्वरक की आवश्यकता गेहूं फसल के लिए जिसका रकवा लगभग 1 लाख 25 हैक्टेयर रहने का अनुमान है जिसकी बुवाई की तैयारी हेतु उर्वरक की आपूर्ति 90 प्रतिशत तक की जा चुकी है 10 प्रतिशत की पूर्ति हेतु जिले के प्रत्येक विकास खण्डों में नगद विक्रय केन्द्र स्थापित कर वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिले में यूरिया की मात्रा लगभग 5500 एमटी उपलब्ध है फोस्फेटिक जिसमें डीएपी, एनपीके, टीएसपी, एसएसपी की मात्रा सभी केन्द्रों पर 1500 एमटी उपलब्ध है तथा दो रेक डबरा तथा रायरू प्रस्तावित है जिसमें से लगभग 800 एमटी डीएपी मिलने का अनुमान है। जिसे किसानों की जमीन के रकवे के आधार पर वितरण करा दिया जाएगा।
जिले में 24 नवम्बर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक जिले के सभी नगद विक्रय केन्द्रों से यूरिया 729.25 एमटी, डीएपी 671.25 एमटी, एनपीके 50.05 एमटी, एपीएस 212.35 एमटी, टीएसपी 195 एमटी, एसएसपी 712 एमटी का वितरण शासकीय नगद विक्रय केन्द्रों से किया गया है तथा निजी विक्रेताओं से यूरिया 523 एमटी, डीएपी 349 एमटी, एनपीके 403 एमटी, एसएसपी 70 एमटी, साथ ही नेनो यूरिया 2100 बोतल, नेनो डीएपी 613 बोतल का वितरण किया जा चुका है।
विगत 5 दिनों में शासकीय तथा निजी केन्द्रों से खाद विक्रय का विवरण इस प्रकार है कि 24 नवम्बर 2024 को यूरिया 249 एमटी, डीएपी 203 एमटी, एनपीके 90.6 एमटी, एपीएस 40.2 एमटी, एसएसपी 42 एमटी, टीएसपी 39 एमटी किया गया। 25 नवम्बर 2024 को यूरिया 241 एमटी, डीएपी 198.3 एमटी, एनपीके 88 एमटी, एपीएस 43 एमटी, एसएसपी 44 एमटी, टीएसपी 37.2 एमटी किया गया। 26 नवम्बर 2024 को यूरिया 236 एमटी, डीएपी 195 एमटी, एनपीके 84.5 एमटी, एपीएस 36.3 एमटी, एसएसपी 37 एमटी, टीएसपी 36.4 एमटी किया गया। 27 नवम्बर 2024 को यूरिया 255 एमटी, डीएपी 188 एमटी , एनपीके 81.9 एमटी, एपीएस 38.9 एमटी, एसएसपी 37 एमटी, टीएसपी 34.9 एमटी किया गया। 28 नवम्बर 2024 को यूरिया 271 एमटी, डीएपी 236 एमटी , एनपीके 115.3 एमटी, एपीएस 53.8 एमटी, एसएसपी 52 एमटी, टीएसपी 48.3 एमटी किया गया। 24 नवम्बर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक कुल यूरिया 1252 एमटी, डीएपी 1020.3 एमटी, एनपीके 460.3 एमटी, एपीएस 212 एमटी, एसएसपी 212 एमटी, टीएसपी 195 एमटी उर्वरक वितरण किया गया।