सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में सैंकड़ो कार्मिक शुक्रवार को बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर निजीकरण के विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे। कार्मिकों ने प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए ऊर्जा सचिव व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। श्रीडूंगरगढ़ से भी बड़ी संख्या में निगम के कार्मिक निजीकरण का विरोध करने बीकानेर पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ से भी कार्मिकों ने निजीकरण के विरोध,GPF कटौती OPS सहित मांगो के लिए कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। कार्मिक रामकिशन यादव, सूर्य प्रकाश, आशाराम हरजीत सिंह विनोद मीणा सहित अधिकारी गण भी मौजूद रहे। कार्मिक पप्पूलाल कुमावत ने बताया यदि निजीकरण की ओर सरकार अग्रसर है तो आम जनता और विभाग के लिए कुठाराघात होगा। और इसे सहन नहीं किया जाएगा। रामकिशन यादव ने विद्युत प्रशासन को जमकर कोसा और कहा कि निजीकरण, विभाग का बंटाधार कर रहा जो कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि निजीकरण का सौदा सरकार निरस्त नहीं करवाती है तो आगामी दिनों में जयपुर कूच किया जाएगा । इस दौरान कार्मिक रामकिशन यादव, सूर्य प्रकाश, आसाराम, हरजीत सिंह, विनोद मीणा, राकेश गैदर, सुरेंद्रसिंह, हरपाल, दिनेश सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहें।