कुरवाई–विदिशा एमपी (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
..
कचौरी-समौसे के मैंदे का लिया सैम्पल, एक घरेलू गैस सिलेण्डर मय भट्टी के जप्त करने की कार्रवाई।
..
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के ।निर्देश पर नागरिकों की सेहत को ध्यानगत रखते हुए विदिशा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वालों की दुकानो व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण तथा खाद्य सामग्रियों की जांच का कार्य सतत जारी है। इसी क्रम में ।आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप वर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ।वैशाली दांगी ने राजस्व टीम के साथ कुरवाई के बस स्टैंड स्थित ठाकुर रेस्टोरेंट में विक्रय हेतु संग्रहित गुलाब जामुन तथा समौसा और कचौरी ।बनाने में प्रयुक्त किये जा रहे मैंदा का नमूना लेकर सील बंद किया गया है, जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य ।प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। इसके अलावा मंडी बामौरा रोड स्थित श्रद्धा फैमिली पैलेस पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक ।उपयोग पाए जाने पर एक गैस सिलिंडर मय भट्टी रेगुलेटर के जप्त करने की कार्रवाई की गई है।