ब्यूरो चीफ – आशीष सिंह
जनपद – लहार जिला भिण्ड
संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला का हुआ आयोजन
45 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन
मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार एवं कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 27 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक शासकीय संभागीय आईटीआई भिण्ड में जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई भिण्ड एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र भिण्ड द्वारा युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला आयोजित किया गया।
रोजगार मेला में आमंत्रित, भारतीय जीवन बीमा निगम भिण्ड द्वारा 10, शिव शक्ति बायोटेक गुजरात द्वारा 15, पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर द्वारा 12, एवं नौकरी फाई डाट कोम भिण्ड द्वारा 3, आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया तथा आईटीआई भिण्ड द्वारा आयोजित अप्रेंटिस मेले में जेव्ही मंगलाराम द्वारा 5 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।
इस प्रकार कुल 62 आवेदकों में से 45 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया